Delhi Weekend Curfew: Police का मैसेज, Curfew में बेवजह निकले तो होंगे गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The covid epidemic has taken a terrible form in Delhi, the capital of the country. To curb the situation, some restrictions have been imposed by the government and there will be a weekend curfew later this week. It prohibits all work except essential services. Delhi Police Commissioner SN Srivastava said that Delhi Police will implement the weekend curfew strictly. For violating the curfew, he can be arrested and a case can also be filed.

देश की राजधानी दिल्ली में कोविड महामारी ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया है. हालात को काबू करने के लिए सरकार की तरफ से कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं और इस सप्ताह के अंत में वीकेंड कर्फ्यू होगा. इसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कामों पर रोक है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली पुलिस वीकेंड कर्फ्यू को सख्ती से लागू कराएगी. कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए उसे गिरफ्तार कर केस ​भी दर्ज किया जा सकता है.

#DelhiWeekendCurfew #DelhiPoliceCommissioner #oneindiahindi
Recommended