Sputnik Vaccine को मंजूरी मिलने पर गदगद हुआ Russia, UN और S-400 को लेकर कही ये बात | वनइंडिया हिंद
  • 3 years ago
Russia and India are committed to adhering to timelines and other obligations under the S-400 missile deal, Russian ambassador Nikolay Kudashev said on Wednesday amid apprehensions of possible US sanctions against New Delhi over procurement of the weapons systems.

भारत में रूस के कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी मिलने से रूस गदगद हो गया है. रूस ने भारत के इस कदम का स्वागत किया है. साथ ही भारत के साथ संबंधों को और नई उंचाई पर ले जाने की बात कही है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र में भारत की भूमिका को मजबूत करने में समर्थन देने का एलान किया है. भारत में रूसी उप दूत रोमन बाबूसकिन ने कहा कि जहां तक ​​स्पुतनिक वैक्सीन को भारत मे मंजूरी मिलने का संबंध है, ये एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि ये हमारी विशेष विशेषाधिकार रणनीतिक साझेदारी में एक नया आयाम खोलेगा.

#Russia #sputnikvaccine #indiaapprovesputnikvaccine
Recommended