स्मृति ईरानी की अमेठी में आयुष मान योजना में बड़ी धांधली आई सामने
  • 3 years ago
स्मृति ईरानी की अमेठी में आयुष मान योजना में बड़ी धांधली आई सामने
#smriti irani ke #Amethi me #ayushmanyogena me dhandhali
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई आयुष कार्ड योजना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भ्रष्टाचार के काकस में जकड़ कर रह गई है। यहां जगदीशपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ वीडियो प्रकाश में आएं हैं जिसने योजना में बड़े पैमाने पर हो रही धांधली का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार सीएचसी में बने वार्डों में सीएचसी स्टाफ फर्जी इलाज करके फोटो खींच रहे हैं, ऐसा वीडियो में साफ देखा जा सकता है। हैरत की बात ये कि चार-पांच महिलाओं को फर्जी वीगो लगाकर ऊपर से पट्टी बांधा गया, और फिर फोटो खींचकर उन्हें बेड से उठा लिया गया। न किसी को इंजेक्शन लगा गया, न किसी को ड्रिप चढ़ी। बस फोटो सेशन चलता रहा। बताया जा रहा है कि स्टाफ ने ऐसा इसलिए किया कि वो इन बने हुए मरीजों को आयुष मान कार्ड धारक मरीजों के स्थान पर दिखाकर उनके इलाज के बदले पैसे लेने के लिए किया गया है।
Recommended