माैहल्लों में घूमे कलेक्टर, लोगों से किया टीका लगवाने का आग्रह
  • 3 years ago
शाजापुर। कोविड-19 टीका महोत्सव के दूसरे दिन कलेक्टर दिनेश जैन ने शाजापुर नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया। कलेक्टर श्री जैन सबसे पहले किला परिसर स्थित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां धीमी गति से चल रहें टीकाकरण को देखते हुए कलेक्टर ने टीका लगवाने आए व्यक्तियों से पूछा कि टीका नहीं लगवानें के पीछे क्या कारण है। लोगों ने बताया कि अधिकांश लोग भ्रमित एवं अफवाहों के कारण टीका नहीं लगवा रहें है। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री जैन अपने साथ चल रहे अनुविभागीय अधिकारी साहेबलाल सोलंकी एवं सीएमओं नगर पालिका भूपेन्द्र दीक्षित को लेकर कसाई वाड़ा, पीपलपत्ता मस्जिद क्षेत्र में घूमकर पात्र लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर के स्वयं दरवाजे पर आकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने पर निवासियों ने कहा कि वे टीका लगवाने आज ही जाएंगे। कलेक्टर तालाब की पाल तेलीवाड़े में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया।
Recommended