Ramadan 2021: रोजा कब टूटता है | Roza Kab tutta Hai | Boldsky

  • 3 years ago
Ramadan 2021: Ramadan is the ninth month of the Islamic calendar. This festival is considered very important for the Muslim community. It is considered a holy month of fasting and praying. During this time, people start fasting by eating sehri in the morning and then open the fast with iftar at night. By the way, Ramadan is very important for all adult Muslims. But if someone is sick or traveling or a woman is pregnant, etc., then he can leave them. Know Roza Kab tutta Hai and Roza Rakhne Ke Niyam.

Ramadan 2021: रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है। यह पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद अहम माना जाता है। इसे उपवास और प्रार्थना करने का एक पवित्र महीना माना जाता है। इस दौरान लोग सुबह-सुबह सेहरी खाकर उपवास की शुरुआत करते हैं और फिर रात में इफ्तार से उपवास खोलते हैं। वैसे तो रमजान सभी व्यस्क मुसलमानों के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन अगर कोई बीमार है या यात्रा कर रहा है या कोई महिला गर्भवती है आदि, तो वो इन्हें छोड़ सकता है। रोजा रखने के दौरान रोजेदार की दिनचर्या में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब वह समझ नहीं पाता कि उसका रोजा माना जाएगा या नहीं! इस दुविधा से निकलने के लिए यहां जानें, कब-कब आपका रोजा टूटा हुआ नहीं माना जाता । जानें रोजा कब टूटता है ?

#Ramadan2021 #RozaKabTuttaHai

Recommended