Coronavirus In India: Delhi में बढ़ी पाबंदियां, जानें Kejriwal Govt. की नई गाइडलाइंस| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
In view of the increasing cases of corona in the capital Delhi, the Delhi government has now imposed new restrictions after the night curfew. According to the new guidelines, the Delhi government has banned all social, political, sports, entertainment, cultural and religious gatherings. According to the new guidelines, only 20 people will be able to attend the last rites in Delhi, whereas only 50 people will be allowed to attend the wedding ceremony. According to the order, all these restrictions will come into force with immediate effect and will continue till April 30.

राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब नाइट कर्फ्यू के बाद नई पाबंदियां लागू की हैं। नई गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली सरकार ने सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक दिल्ली में अब अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे जबकि शादी समारोह में 50 लोग ही शामिल होने की अनुमति होगी. आदेश के मुताबिक ये सभी पाबंदियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी.

#Coronavirus #Delhi #ArvindKejriwal

Recommended