Sam Curran smashes 23 runs in elder brother Tom Curran's over|DC vs CSK | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Sam Curran took Tom Curran to the cleaners in his fourth over and the 19th of the innings. The left-hander took off from where he left in the third ODI against India, as he smacked a flurry of boundaries to propel the Super Kings to a competitive total. Curran began the over with a four and proceeded to hammer two maximums in the third and fourth delivery, followed by another boundary in the second last ball. Overall, Curran and Ravindra Jadeja collected 23 runs off the over.

टॉम करन बड़े भाई हैं. और सैम करन छोटे. दोनों भाई आईपीएल में अलग-अलग टीम की तरफ से खेलते हैं. टॉम करन जहाँ दिल्ली कैपिटल्स टीम में हैं. वहीँ, सैम करण को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. भाग्यवश दिल्ली और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का दूसरा मैच खेला गया. जहाँ दोनों भाई की मुलाक़ात हो गयी. क्रिकेट के मैदान पर और बाहर भी. पर छोटे भाई ने जो बड़े भाई की पिटाई की. देखकर क्रिकेट फैन्स को मजा ही आ गया. सैम करन ने टॉम करन की सात गेंदों का सामना किया और दो छक्का लगाते हुए कुल 22 रन ठोक डाले. पर इन दो छक्के में एक छक्का ऐसा था. जिसे देखकर कमेंटेटर भी खुश हो गए. दरअसल, 19वें ओवर में टॉम करन गेंदबाजी के लिए आए थे. और स्ट्राइक पर सैम करन थे.

#TomCurran #SamCurran #IPL2021

Recommended