Rohit Sharma reveals a message for a special cause during match against RCB | Oneindia Sports

  • 3 years ago
Mumbai Indians captain Rohit Sharma took to his official Twitter profile to reveal a message for a special cause, posting pictures from yesterday's IPL 2021 opener against Royal Challengers Bangalore.Rohit sported a message for the cause 'Save The Rhino' on his shoes as he came out to bat during the match. The MI skipper has raised his voice for the cause on several occasions.

मुंबई इंडियंस के लिए एक बार आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, टीम को आईपीएल 2021 के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है, कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी पहला मैच कुछ खास नहीं रहा और और सिर्फ 19 रन बनाकर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए, हालांकि मैच में बैंगलोर का बोलबाला था लेकिन मुंबई ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर संघर्ष किया, बैंगलोर को सीजन के पहले ही मैच में जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, हालांकि मैच भले ही मुंबई ने न जीता हो लेकिन मैच के बाद रोहित की कप्तानी के साथ-साथ उनके द्वारा किए गए एक नेक काम की वजह से पूरी दुनिया उनको सलाम कर रही है।

#IPL2021 #RohitSharma #SavetheRhino

Recommended