पंचायत चुनाव में सुरक्षा को लेकर तीन जनपद के अधिकारियों ने की बैठक

  • 3 years ago
पंचायत चुनाव में सुरक्षा को लेकर तीन जनपद के अधिकारियों ने की बैठक
#Panchayat chunav ke #Suraksha ko lekar #Adhikariyo ki Baithak
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बलिया जिले के कोरंटाडीह डाक बंलगा में इंटर स्टेट/इंटर डिस्ट्रिक्ट बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी गाजीपुर एमपी सिंह, उप जिलाधिकारी बक्सर, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डा. ओप्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक बलिया एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर उपस्थित रहे। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने, अपराधियों पर नकेल लगाने, बार्डर सेक्योरिटी, मादक पादर्थों के आयात-निर्यात पर रोक लगाने तथा चुनाव के दिन एवं उससे पहले के दिन के कार्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा कर रणनीति बनाई गई। अधिकारियों ने आपस में बातचीत करते हुए यह रणनीति तय किया कि चुनाव मे किसी भी व्यक्ति द्वारा आचार संहिता का उलंघन होना पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Recommended