MI vs RCB, IPL 2021 : Ball hits Virat Kohli eyes during IPL Match in Chennai | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Virat Kohli survived a major injury scare during the season opener of the 14th edition of the Indian Premier League against Mumbai Indians on Friday. The skipper was hit by the ball on his face during the Mumbai innings, which also left his eyes swollen, but the Royal Challengers Bangalore skipper's determination remained intact despite the blow. The moment occured in the first delivery of the 19th over, when Kohli tried to pluck an incoming shot by Krunal Pandya. However, the safe custodian this time failed to hold onto the ball, as it hit his hands and then his face, under his right eye, thus explaining the swelling.

विराट कोहली कैच छोड़ने में सबही को पछाड़ देंगे. इस बात में कोई शक नहीं कि कोहली जबरदस्त फील्डर हैं. दुनिया के बेहतरीन फील्डरों में उन्हें शुमार किया जाता है. पर कई बार कोहली को आसान सा कैच छोड़ते हुए देखा गया है. और मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कोहली ने एक आसान सा कैच छोड़ा और फिर गेंद छिटक कर उनकी आँखों में जाकर लगी. जिसके बाद आँख का निचला हिस्सा पूरी तरह से सूज गया. और लाल हो गया. हालाँकि, कोहली का ये हाल देखकर हर कोई इमोशनल हो गया. खासकर आरसीबी के फैन्स. दरअसल, मुंबई की पारी का 19वां ओवर फेंकने काइल जैमीसन आए और उनकी पहली ही गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने मिडऑफ पर हवाई शॉट खेला. ये कैच सीधा कोहली के पास गया, लेकिन वो इसे लपक नहीं सके. क्रुणाल पंड्या उस समय एक रन पर थे. बाद में वो 7 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार बने.

#ViratKohli #MIvsRCB #IPL2021
Recommended