अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कि मौत, दो घायल

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:- मितौली कस्बे के लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर शुक्रवार देर शाम धर्मकांटा के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को मितौली अस्पताल से लखीमपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। मितौली क्षेत्र के सेमरावां गांव का रहने वाला राजेंद्र पुत्र रमेश अपने साथी बीरु पुत्र देवी दयाल व रामू पुत्र मोहन के साथ एक ही बाइक से पिपरिया गांव जा रहे थे। इसी दौरान कस्बे में बाहर लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर इतवारी लाल धर्म कांटे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वीरू व रामू को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें प्राइवेट वाहन से मितौली सीएचसी पहुंचाया। जहां से दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताते है कि बाइक सवार हेलमेट नही लगाए थे।

Recommended