Ravi Shastri hails Suryakumar Yadav as Indian AB De Villiers | Oneindia Sports
  • 3 years ago
How does a player become 'fan favourite' even before making his debut? That's a question one should ask Suryakumar Yadav. The Mumbai-born batsman had wooed thousands, no lakhs of fans if not more with his style of batting even before he earned his maiden call-up for the Indian national team, for the T20I series against England. With skills like that of AB de Villiers, Suryakumar Yadav has taken the Indian cricketing spectrum by storm. There isn't a shot in the cricket book that isn't in his arsenal. In fact, the 30-year-old is the perfect blend of a player with the mindset of an old-school cricketer and the skillset of a modern T20 batsman.

एबी डिविलियर्स, क्रिकेट का सुपरमैन कहे तो गलत नहीं होगा. एबी डिविलियर्स में वो एबिलिटी है. जो किसी और में नहीं है. एबी डिविलियर्स क्रिकेट के मैदान पर वो कारनामे कर जाते हैं. जो किसी और खिलाड़ी के बस की बात नहीं है. मैदान के हर तरफ शॉट लगाना जानते हैं. इसी कारण एबी डिविलियर्स को आज भी सबसे उपर आँका जाता है. भले ही उन्होंने रिटायरमेंट ले ली हो. साथ ही अगर कोई खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की तरह शॉट खेलने की कोशिश करने लगता है. तो उनकी तुलना फिर शुरू हो जाती है. भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत के एक स्टार बल्लेबाज की तुलना एबी डिविलियर्स से कर दी है. रवि शास्त्री का मानना है कि ये बल्लेबाज भारत का एबी डिविलियर्स है. जी हाँ, उन्होंने नाम सूर्यकुमार यादव का लिया है. रवि शास्त्री ने फैनकोड से खास बातचीत में कहा कि अगर डिविलियर्स 360 डिग्री प्लेयर हैं तो सूर्यकुमार यादव भी कम नहीं.

#RaviShastri #SuryakumarYadav #ABDeVilliers
Recommended