US climate summit: US दूत John Kerry बोले- Disha Ravi जैसे Activism का स्वागत है | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago



United States envoy for climate change John Kerry on Thursday said he personally welcomed the “kind of activism” displayed by Indian activist Disha Ravi, who was arrested on charges of sedition for her alleged role in creating an online document intended to help amplify the farmer protest, The Indian Express reported.

जलवायु से जुड़े मामलों पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष दूत जॉन कैरी ने दिशा रवि जैसे युवा जलवायु कार्यकर्ताओं के एक्टिविज्म का स्वागत किया है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दिशा रवि के केस के मामले में युवा जलवायु कार्यकर्ताओं की भूमिका, सरकारें कैसे उनके अधिकारों की रक्षा कर सकती हैं या उन्हें प्रोत्साहित कर सकती हैं, इसके बारे में पूछे जाने पर कैरी ने कहा कि, मानवाधिकार हमेशा अमेरिका के लिए एक अहम मुद्दा होता है.

#CimateChange #DishaRaviCase #JohnKerry #OneindiaHindi
Recommended