ग्राम प्रधान ने जमीन का बनाया पट्टा लिए अवैध रूपी इंतखाब निकला फर्जी

  • 3 years ago
तहसील धौरहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटपुरवा कला के ग्राम प्रधान जीतराम व उनके साथी अनवर के द्वारा पट्टे के नाम पर गांव के गरीब लोगों से पट्टे के नाम पर वसूले 40 /40 हजार रुपए आपको बताते चलें कि ग्राम प्रधान जीतराम व उनके साथी ने गरीब जनता से रुपए लेकर जनता को इस प्रकार से गुमराह किया है कि पट्टे का लालच देकर उनको वन विभाग की फर्जी पट्टे की सनद बना कर दी! जिनमें गांव की गरीब जनता का कोई स्वामित्व नहीं होगा, ऐसा उस फर्जी पट्टे की सनद में लिखा है! उस जमीन पर गरीब किसान ना खेती कर सकते और ना ही उस पर वन विभाग की जमीन से कोई लाभ ले सकते हैं! जब के लिए गरीब जनता ने ग्राम प्रधान से खेती करने के लिए अथवा कृषि कार्य के लिए पट्टा बनवाने की अरजी की थी जिसके नाम पर ग्राम प्रधान जीतराम व उनके साथी अनवार ने प्रत्येक गरीब व्यक्ति से 40/40 हजार रुपए वसूली और गरीब जनता को गुमराह किया! आए तीनों गरीब जनता दर-दर भटक रही ना तो उसे कोई न्याय मिल रहा है गरीब जनता ने शासन प्रशासन से गुहार की! 

Recommended