सपा-प्रसपा के साथ आने के मिले प्रबल संकेत II इटावा में नामांकन के वक्त गले मिले दोनों नेता !

  • 3 years ago
धीरे-धीरे ही सही लेकिन सुधर रहे चाचा-भतीजे के रिश्ते
इटावा में एक बार फिर दिखी दिल को खुश करने वाली तस्वीर
पंचायत चुनावों में सपा-प्रसपा नेताओं के शिकवे हो रहे हैं दूर
2022 चुनाव से पहले सब ठीक होने के मिल रहे हैं संकेत
सपाई बोले वो दिन दूर नहीं जब चाचा-भतीजे मिलेंगे गले
रिश्तों में आई दरार को भरने का काम कर रहा पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की धमक के बीच कई ऐसी सुखद तस्वीरें निकलकर सामने आ रही हैं…जिनसे सपाईयों का दिल बाग बाग हो रहा है…चाचा भतीजे के रिश्तों की खाई भी पटती सी महसूस हो रही है और रिश्तों की गर्माहट का एहसास हो रहा है…एक बार फिर सपा परिवार की कुछ सुखद तस्वीरें सामने आईं जिनसे संकेत मिले कि चाचा भतीजे के रिश्तों पर जमी बर्फ अब पिघलने लगी है…और देर सवेर जल्द ही चाचा भतीजे भी अब गले मिलते दिखाई देंगे…दरअसल पंचायत चुनाव में नामांकन के पहले दिन अखिलेश यादव के चचेरे भाई और इटावा के निवर्तमान ज़िला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने ज़िला पंचायत सदस्य पद के लिए सैफ़ई द्वितीय सीट से नामांकन किया…नामांकन से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव ने सपा प्रत्याशी अंशुल यादव को मौके पर जाकर बधाई दी…दोनों भाइयों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी…गले मिलने की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाईं हुई हैं और आने वाले भविष्य के संकेत दे रही हैं…वहीं इस मौके पर अभिषेक यादव अंशुल ने कहां कि इटावा में सपा प्रसपा की इस रणनीति से उम्मीदवारों को फायदा होगा…इटावा पंचायत चुनाव में प्रसपा और सपा एक दूसरे प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे है…इटावा में जिला पंचायत सदस्य पद की 24 सीटें हैं ऐसे में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव को चाचा शिवपाल सिंह का आशीर्वाद लेना बेहद जरूरी था और अंशुल यादव को चाचा शिवपाल सिंह ने पहले ही आशीर्वाद दे दिया है…जिसके बाद अंशुल यादव का एक बार फिर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव आसान हो गया है…वहीं नामांकन के वक्त आदित्य यादव का बधाई देने आना और भाई से गले मिलना बताता है कि अब वो वक्त दूर नहीं जब सपा और प्रसपा साथ होंगे और शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव एक दूसरे से गले मिल रहे होंगे…सपा नेताओं का कहना है कि धीरे-धीरे ही सही सब ठीक हो रहा है और ये एक सकारात्मक संदेश हैं….ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended