सपा परिवार में BJP ने लगाई सेंध II धर्मेंद्र यादव की बहन को बनाया उम्मीदवार I नेताजी ने जताई नाराजगी

  • 3 years ago
चुनाव से पहले सपा कुनबे में बीजेपी ने लगाई सेंध
पंचायत चुनाव में पूर्व सांसद की बहन को दिया टिकट
नेताजी मुलायम सिंह यादव का पारा हुआ हाई !
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन बीजेपी में हुईं शामिल
मैनपुरी में सपा का खेल बीजेपी कर सकती है खराब
देखिए आखिर क्यों सपा छोड़ बीजेपी में गईं धर्मेंद्र यादव की बहन ?
आखिर क्या है वो कारण जिससे सपा को कहा अलविदा ?

वैसे तो समाजवादी नेताओं पर अक्सर कर बीजेपी आरोप लगाती है कि वो भ्रष्टाचारी है लेकिन जब बीजेपी को सपा नेताओं से फायदा दिखता है तो उनके ऊपर प्यार भी लुटाती है…और बीजेपी उन अंधभक्तों के मुंह पर तमाचा मारती है जो बीजेपी को दूध का धुला बताते हैं…अब एक बार फिर पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने जो किया है उससे अंधभक्तों को तो जवाब नहीं सूझ रहा है वहीं सपाई खेमे में भी खलबली देखने को मिल रही है…दरअसल मैनपुरी में बीजेपी ने सपा नेता संध्या यादव को उम्मीदवार बनाया है…और बीजेपी ने ये तुरुप का इक्का खेल समाजवादी परिवार में सेंध लगा दी है…संध्या यादव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की सगी बहन है…और सपा की तरफ से मैनपुरी जिला पंचायत की निर्वतमान अध्यक्ष भी हैं…लेकिन सवाल इस बात का है कि आखिर संध्या ने बीजेपी को अपना नया सियासी हमसफर बना लिया…जबकि सपा से उनके पारिवारिक ताल्लुकात हैं…तो इसकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है…दरअसल संध्या यादव के खिलाफ 2017 में जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद ही सपा के सदर विधायक ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था…और तभी से बीजेपी ने सपा में सेंध लगाने का काम शुरू कर दिया था…जिसे आज बीजेपी ने अमली जामा पहनाया है…मैनपुरी के सदर विधायक के इशारे पर जब संध्या यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया तो बीजेपी ने इस मौके को लपक लिया और संध्या यादव का जमकर साथ दिया…जिससे वो अपनी कुर्सी को बचाने में सफल रहीं…वहीं सदर विधायक ने संध्या यादव के पति अनुजेश प्रताप यादव पर फिरोजाबाद में बीजेपी का साथ देने का आरोप लगाया था…और आपको ये भी बता दें कि अनुजेश प्रताप सिंह बीजेपी में पहले ही शामिल हो चुके हैं…संध्या यादव के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर कुल 32 जिला पंचायत सदस्यों में से 23 के हस्ताक्षर थे. बाद में वह भाजपा के साथ जोड़ तोड़कर जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचा ले गई थीं. इसके बाद से ही वह बीजेपी के करीब हो गईं और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया…अब बीजेपी ने संध्या यादव को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए घिरोर के वार्ड नंबर 18 से प्रत्याशी बनाया है…अगर संध्या यादव जीत जाती हैं तो आने वाले समय में वो जिला पंचायत अध्यक्ष की मजबूत दावेदार बन सकती हैं…संध्या यादव को बीजेपी के साथ ही सपा के कुछ सदस्यों का साथ मिल सकता है…इस वजह से बीजेपी ने संध्या यादव पर दांव चला है…हालांकि संध्या यादव को जब से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है तब से सपा खेमे में खलबली देखने को मिल रही है…अब वो न तो बीजेपी की खुल कर आलोचना कर पा रहे हैं और न ही सपा को मजबूती से पेश कर पा रहे हैं ऐसे में सपा के कार्यकर्ता दो धारी तलवार की धार पर चल रहे हैं…वहीं सपा कुनबे में इससे गहमा गहमी का माहौल देखने को मिल रहा है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended