शुजालपुर में एक्टिव केस बढ़कर हुए 86-ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैला कोरोना
  • 3 years ago
शुजालपुर। कोरोना संक्रमण ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारना शुरू कर दिए है। मंगलवार को आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट में अजनई गांव के 7 ग्रामीण संक्रमित मिले हैं। बीते 1 साल में शुजालपुर अनुभाग में एक साथ 30 मरीज पॉजिटिव आने का यह पहला सबसे बड़ा आंकड़ा है। अकेले शहरी शुजालपुर क्षेत्र में 40 केस तथा अनुभाग में 86 केस एक्टिव बने हुए है। मंडी सिविल अस्पताल में वैक्सीनेशन का क्रम अब तेजी पकड़ता जा रहा है। प्रतिदिन 300 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दोपहर तक ही पूरा हो जाता है। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण शुरू होने के बाद अब टीकाकरण को लेकर लोगों में रुचि बढ़ गई है। सिविल अस्पताल मंडी में प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 1 से 3 अप्रैल तक 3 दिन में लिए गए आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट भोपाल से मंगलवार को प्राप्त हुई, जिसमें कुल 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 7 अन्य लोग रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। इस तरह 1 दिन में इस तरह 1 दिन में संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 86 पर पहुंच गया है।
Recommended