मध्य प्रदेश के जंगलों में मिला देश का सबसे बड़ा हीरा भंडार, जानिए कितने करोड़ के दबे हैं हीरे

  • 3 years ago
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पिछले 20 सालों से हो रही हीरे की तलाश अब जाकर पूरी हो गई है। तलाश पूरी होने के साथ ही मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, छतरपुर जिले के बकस्वाहा के जंगलों में सबसे बड़ा हीरा भंड़ा मिल गया है। एक अनुमान के मुताबिक, यहां करीब 3.42 करोड़ कैरेट के हीरे दबे हुए है। हालांकि, पर्यावरण की दृष्टि से ये खबर थोड़ी निराशाजनक भी है, क्योंकि इन हीरों को निकालने के लिए करीब 382.131 हेक्टेयर में फैले जंगल को खत्म किया जाएगा। वन विभाग ने जंगल के पेड़ों की गिनती की, जो 2,15,875 है।

Recommended