अखिलेश यादव ने दिया ममता बनर्जी को समर्थन II बीजेपी नेताओं को लगी मिर्ची

  • 3 years ago
पश्चिम बंगाल की सियासी धमक यूपी तक पहुंची
ममता दीदी के लिए अखिलेश यादव का संदेश
अखिलेश यादव ने दिया संदेश तो बीजेपी लाल
अखिलेश के संदेश से बीजेपी नेताओं को लगी मिर्ची
BJP के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने किया सपा पर पलटवार
अखिलेश यादव ने दिया ममता बनर्जी को समर्थन


पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनावों की धमक उत्तर प्रदेश में भी सुनाई दे रही है…पश्चिम बंगाल की सियासी गर्मी से यूपी के सियासी गलियों में तपिश दिख रही है और सियासी दौर यूपी में चरम पर है…सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बीजेपी नेताओं में आमने सामने की टक्कर देखने को मिल रही है…दरअसल सपा ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी को समर्थन दिया है…जिसके बाद से बीजेपी सपा को आड़े हाथों ले रही है लेकिन अब अखिलेश यादव ने एक संदेश ममता बनर्जी को लेकर क्या दिया कि बीजेपी को तीखी मिर्ची लगी है और बीजेपी नेता अब सपा के खिलाफ बारूद उगल रहे हैं…वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सपा पर निशाना साधा है…दरअसल पश्चिम बंगाल में तीसरे दौर का मतदान चल रहा है…जबकि इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच जोरदार घमासान है….यही नहीं, इस बार समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव लगातार ममता बनर्जी के जीतने का दावा कर रहे हैं…इस बीच सपा प्रमुख ने पार्टी की राज्‍यसभा सांसद जया बच्चन का फोटो ट्वीट करते हुए एक बार फिर टीएमसी के पक्ष में बयान दिया है…यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा, ' एक अकेली लड़ जाएगी, जीतेगी और बढ़ जाएगी…इसके साथ उन्‍होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल चुनाव में तृण मूल कांग्रेस को सपा द्वारा दिए गए पूर्ण समर्थन का प्रतिनिधित्व करते हुए सपा सांसद जया बच्चन ने जनता से ममता बनर्जी की जीत को और भी बड़ा करने का आह्वान किया है…बता दें कि समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन टीएमसी के लिए बंगाल चुनाव में प्रचार के लिए कोलकाता में हैं…प्रचार कार्यक्रम से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए जया बच्चन ने कहा कि मेरे नेता अखिलेश यादव ने मुझसे कहा था कि मैं बंगाल जाकर टीएमसी को अपना समर्थन दूं…ममता बनर्जी के लिए मेरे मन में बहुत प्यार और सम्मान है, एक अकेली औरत हर तरह की ज्यादतियों से लड़ रही है…उन्होंने कहा कि सिर टूटा है, पैर चोटिल है, लेकिन अब तक वे ममता दीदी का दिल और दिमाग नहीं तोड़ पाएं हैं, बंगाल को दुनिया में बेहतरीन राज्य बनाने के उनके दृढ़ निश्चय को नहीं तोड़ पाए हैं…मैं मानती हूं कि ममता बनजी जो कुछ करना चाहे, कर सकती हैं…कुछ भी असंभव नहीं है…बता दें कि टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने पत्र लिखकर विपक्षी पार्टियों से विधानसभा चुनाव में साथ देने की अपील की थी…इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने उनका समर्थन करने का ऐलान किया था…इसी कड़ी में जया बच्चन बंगाल पहुंचीं हैं…वहीं जया बच्चन के पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लिए प्रचार करने पर बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने तंज कसा है…जेपी नड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि प्रजातंत्र है, सबको अधिकार है…वो उत्तर प्रदेश से आती हैं, जहां का मैं चुनाव प्रभारी था, वहां तो उनके दर्शन नहीं हुए…उनका भी स्वागत है…अखिलेश यादव के संदेश और जया बच्चन के चुनाव प्रचार में जाने से पश्चिम बंगाल की सियासी गर्मी का एहसास उत्तर प्रदेश की सियासत में भी हो रहा है और एक दूसरे पर जमकर तंज कसा जा रहा है देखना ये हैं कि पश्चिम बंगाल के नतीजे उत्तर प्रदेश पर कितना असर डालते हैं…ब्