शाजापुर में चार माैहल्लों को बनाया माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र

  • 3 years ago
शाजापुर। राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन गाईड लाइन के अनुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिनेश जैन ने शाजापुर नगर में कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरण ज्यादा मिलने के कारण चार मोहल्लों को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 नई सड़क प्रहलाद जीन, वार्ड क्रमांक 24 सोमवारिया बाजार सब्जी मंडी के पास, वार्ड क्रमांक 22 किला रोड तथा वार्ड क्रमांक 28 काशीनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों को ईपी सेंटर घोषित करते हुए इन घरों से 10मीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट  एरिया बनाया गया है। साथ ही इससे लगे 25 मीटर की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफरजोन बनाया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में अवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। समस्त निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र से 100 मीटर की परिधि को पैरीमीटर कंट्रोल किया गया है। इन क्षेत्रों के लोग सिर्फ जरूरी कार्यों से ही बाहर जा सकेंगे।

Recommended