West Bengal Election 2021: JP Nadda के 'ममता राज की छुट्टी' पर भड़के Derek O Brien | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
On 1 April, voters in Nandigram imprisoned their decision in EVMs. Now the wait of May 2 is who will get the victory, the daughter of Bengal or Bhoomiputra. Amidst all this, this thing is echoing in the mind of Bengal, Mamata Banerjee is looking for another seat. BJP leaders, especially Shubhendu Adhikari, have said that Mamta Banerjee can contest from Virbhum in the eighth phase. But Rajya Sabha MP Derek O'Brien termed the BJP's statements as mere game.

1 अप्रैल को नंदीग्राम में मतदाताओं ने अपने फैसले को ईवीएम में कैद कर दिया। अब इंतजार 2 मई का है कि विजय किसे मिलेगी, बंगाल की बेटी को या भूमिपुत्र को। इन सबके बीच बंगाल की फिजां में यह बात गूंज रही है ममता बनर्जी को किसी और सीट की तलाश है। बीजेपी के नेता खासतौर पर शुभेंदु अधिकारी बता चुके हैं ममता बनर्जी आठवें चरण में वीरभूम से चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने बीजेपी के बयानों को सिर्फ माइंडगेम करार दिया।

#WestBengalElection2021 #JPNadda #DerekOBrien
Recommended