EVM Controversy: Randeep Surjewala ने EVM को लेकर चुनाव आयोग पर साधा निशाना | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Congress on Friday continued its attack on the BJP after Electronic Voting Machines (EVMs) were allegedly found in a car of BJP candidate Krishnendu Paul in Assam’s Karimganj district on Thursday night, hours after the state witnessed voting in 39 constituencies in the second phase of the assembly elections.Watch video,

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने इस मसले पर सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं जिसमें उन्‍होंने ECI से 6 सवाल पूछे हैं. उन्‍होंने लिखा है, असम विधानसभा चुनाव में संभावित हार की आशंका से बीजेपी बौखला गई है, ऐसे में आखिरी उपाय ''ईवीएम'' ही होती है. देखिए वीडियो

#RandeepSurjewala #Assam #EVM
Recommended