बिहारः कोरोना के मामलों ने सरकार की बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में सामने आए 488 नए मामले
  • 3 years ago
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 488 नए कोरोना के मरीज मिले है, जिसके बाद अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1907 हो गई है। बता दें कि पटना में सबसे ज्यादा 174 कोरोना के मामला सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामले सरकार की चिंता को बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोरोना के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने में जुट गई है। बता दें कि पिछले दो दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। 31 मार्च तक बिहार में कुल 1579 एक्टिव केस थे, जो अब बढ़कर 1907 हो गई है। बुधवार को पटना में 97 संक्रमित मिले थे।

Recommended