कानपुर के ऐतिहासिक होली गंगा मेला

  • 3 years ago
कानपुर का गौरव होली का गंगा मेला भी आजादी की लड़ाई का ही हिस्सा हैं। हुआं यूं कि हटिया में कुछ क्रांतिकारियों को अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया था कानपुर के लोगों ने व व्यापारियों ने निर्णय लिया कि जब तक हमारे क्रांतिकारीयो को रिहा नहीं किया जायेगा। तब तक कानपुर का जनमानस न तो होली खेलेगा और न ही बाजार खोला जाएगा। विरोध को देखते हुए अंग्रेजों ने अनुराधा नक्षत्र वाले दिन उन क्रांतिकारियों को रिहा करना पड़ा था तो शहर के लोगों ने जेल से लेकर पूरे शहर में जबरदस्त होली मनाई थी तभी से कानपुर में पूरे हफ्ते तक बाजार बंद रहता है वह होली खेली जाती है।

Recommended