विवाहिता का बुरी नियत से हाथ पकड़ कर छेड़छाड़, मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी

  • 3 years ago
शाजापुर। शहर के लालघाटी थाना क्षेत्र के ग्राम दिल्लोद में अपने पति को चाय देने कुए पर जा रही एक विवाहिता से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय विवाहिता की शिकायत पर रविंद्र सेंधव निवासी ग्राम दिल्लोद के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादिया ने शिकायत में बताया कि जब एक अप्रैल को अपने पति को कुए पर चाय देने जा रही थी। तभी आरोपी ने उसका पीछा किया और बुरी नीयत से हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Recommended