Finn Allen smashes 71 runs off just 29 ball against Bangladesh in T20I series| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago



New Zealand wicketkeeper-batsman Finn Allen lit Eden Park on fire on Thursday with a mesmerising 29-ball 71 in the hosts’ third T20I against Bangladesh. The 21-year-old, who was bought by Royal Challengers Bangalore (RCB) in the IPL 2021 auction, opened the innings alongside Martin Guptill (44 off 19) in a rain-affected contest. The right-handed batsman hit ten fours and three sixes during his knock. He reached his maiden T20I fifty in just 18 balls, becoming the second joint-fastest New Zealand player to reach the milestone.

आरसीबी ने एक बल्लेबाज को खरीदा है. ओपनर है. और लाजवाब खेलता है. ज्यादा अनुभव नहीं है. और एशियाई पिचों का तो बिलकुल भी नहीं. न्यूजीलैंड का है. पर उनकी बैटिंग में ब्रेंडन मैकुलम की झलक दिखता है. इस बल्लेबाज का नाम है फिन एलेन. घरेलू क्रिकेट में अपने बल्‍ले का तूफान मचाने वाले फिन एलन ने बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी खूब आग उगली है. इसी के तहत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्‍होंने विस्‍फोटक अर्धशतक लगाकर न्‍यूजीलैंड को 10 ओवर में 141 रन तक पहुंचने में मदद की. फिन एलेन ने मात्र 29 गेंदों पर ही 71 रन ठोक डाले. लगभग 250 का स्ट्राइक रेट से उन्होंने बल्लेबाजी की. दरअसल, इस मुकाबले को बारिश के चलते 10-10 ओवरों का कर दिया गया था. इसमें न्‍यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 141 रन का स्‍कोर खड़ा किया. फिन एलन ने सबसे ज्‍यादा 71 रन बनाए और वो भी महज 21 गेंदों पर.


#FinnAllen #NZvsBAN #RCB
Recommended