वाराणसी में सैनिटाइजेशन करेगा गाड़ियों का काफिला

  • 3 years ago
वाराणसी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज, गुरुवार को मिले 125। संक्रमण रोकने के लिए शहर में शुरू हुआ अभियान। वाराणसी नगर निगम से निकला सैनिटाइजेशन की गाड़ियों का काफिला। अपर नगर आयुक्त ने हरी झंडी अभियान की शुरुआत की। गलियों में हाथ वाली मशीन और चौराहों-सड़कों पर वाहनों से होगा छिड़काव।