Kishan Andolan : United Kisan Morcha की ओर से Parliament March का ऐलान, ये है प्लान | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Agitating against the three agricultural laws implemented by the central government, the farmers have decided to further increase their performance. Farmers will march to Parliament against agricultural laws in May. This information is given in the release of the United Kisan Morcha. It has been decided in the General Assembly of the United Kisan Morcha that FCI Bachao Divas will be celebrated on April 5 and FCI offices will be cordoned off across the country on this day. And big news of the day.

केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने अपने प्रदर्शन को और बढ़ाने का फैसला किया है. कृषि कानूनों के खिलाफ किसान मई में संसद मार्च करेंगे. ये जानकारी संयुक्‍त किसान मोर्चा की विज्ञप्ति में दी गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा की आमसभा में निर्णय लिया गया है कि 5 अप्रैल को FCI बचाओ दिवस मनाया जाएगा और इस दिन देशभर में FCI के दफ्तरों का घेराव किया जाएगा और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended