Steve Smith wants to be lead Australia in all three formats once again| Oneindia Sports
  • 3 years ago
स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान. और मौजूदा बेस्ट बल्लेबाज. स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी किया करते थे. लेकिन, साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए बॉल टेम्परिंग के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गयी थी. और बैन लगा दिया था. एक अतिरिक्त साल भी स्टीव स्मिथ पर बैन लगा था, ताकि वो ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी न कर सके. चूँकि, बैन अब खत्म हो चुका है. तो इसे लेकर स्टीव स्मिथ ने चुप्पी तोड़ी है. स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उन्हें फिर से कप्तान बनने में कोई दिक्कत नहीं है. वो ये जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं. स्मिथ ने ‘न्यूज कॉर्प’ से कहा, “मैंने निश्चित तौर पर इस पर बहुत गहन विचार किया और अब मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां मुझे फिर से मौका मिलता है तो उसके लिये उत्सुक रहूंगा. स्मिथ ने वर्ल्ड कप 2019 से ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की थी और उसके तुरंत बाद इंग्लैंड में हुई एशेज सीरीज से टेस्ट टीम में लौटे थे.

Three years after his ignominious exit as Australia’s captain in the wake of the ball-tampering scandal, Steve Smith has said he is keen and ready to lead the national side again if an opportunity came his way. Smith, one of the world’s best contemporary batsmen, was suspended from international cricket for 12 months and banned from leadership roles for two years for his role in the “sandpaper-gate” scandal in Cape Town in March, 2018. After Smith’s ban, Tim Paine took over the reins of Australia’s Test side while Aaron Finch was handed the captaincy of the white-ball formats.

#SteveSmith #Australia #IPL2021
Recommended