Harappa civilization: हड़प्पा काल में भी लोग खाते थे High Protein वाले 'लड्डू' ? | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
As per a study of materials found during an excavation in Rajasthan, it has been revealed that people during the Harappan civilization, around 4000 years ago, used to consume multigrain, high-protein ladoos. The scientific study that was jointly conducted by the Archeological Survey of India (ASI) and Birbal Sahni Institute of Palaeosciences (BSIP), Lucknow, and was recently published in the ‘Journal of Archaeological Science: Reports.’

एक अध्ययन से पता चला है कि लगभग 4,000 साल पहले हड़प्पा सभ्यता के दौरान रहने वाले लोग उच्च प्रोटीन वाले मल्टीग्रेन 'लड्डू' का सेवन करते थे। राजस्थान में एक खुदाई के दौरान मिली सामग्री के वैज्ञानिक अध्ययन से इस बारे में पता चला है। इस अध्ययन को बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पलायोसाइंसेस यानी BSIP लखनऊ और ASI ने संयुक्त रूप से किया है। साथ ही यह अध्ययन हाल ही में 'जर्नल ऑफ आर्कियोलॉजिकल साइंस रिपोर्ट में प्रकाशित हुआ।

#HarappaCivilization #HarappanLaddoo #OneindiaHindi

Recommended