अमेरिकी कंपनी में गार्ड के साथ हुए घटना का पुलिस ने किया खुलासा

  • 3 years ago
अमेरिकी कंपनी में गार्ड के साथ हुए घटना का पुलिस ने किया खुलासा
#Noidanews #amrikicompany me #Guardkesath #ghatan
नोएडा के सेक्टर-2 स्थित सिक्योरिटी और लॉजिस्टिक अमेरिकी कंपनी में हुई गार्ड की हत्या का खुलासा करते हुए सेक्टर 20 थाना पुलिस ने सीआरपीएफ के पूर्व असिस्टेंट कमांडेंट और कम्पनी के पूर्व कर्मचारी को एक सूचना पर रजनीगंधा अंडरपास से गिरफ्तार किया है, आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हुई अवैध 32 बोर रिवाल्वर और 3 कारतूस जिंदा बरामद किया है। चोरी के इरादे कंपनी में घुसे आरोपी का कहना है मृतक गार्ड से हाथापाई के दौरान उसका नकाब खुल गया था और गार्ड ने उसे पहचान लिया था इसलिए उसकी उसने हत्या कर दी थी।