गाड़ी पलटने से दो युवक हुए घायल, 108 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल

  • 3 years ago
शाजापुर। ग्राम बरौनी के पास सोमवार शाम करीब 5:00 बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार दो युवक घायल हो गए सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया । हादसे में अतुल पिता रामानंद 23 साल, विनायक पिता केशव 29 साल घायल हुए हैं। यह दोनों नर्मदा पाईप लाईन में काम करते हैं, यूपी और रीवा के निवासी हैं। यह लोग भदोनी से शाजापुर आ रहे थे । तभी भदोनी से एक किमी आगे उनकी गाड़ी पलटी गई। दोनों को सिर ओर पेर में गम्भीर चोटे आई है। जिन्हें 108 के ईएमटी मोहन बामनिया और पायलट अशोक मालवीय ने घायलों को प्राथमिक दिया और फिर शाजापुर जिला हास्पिटल में भर्ती कराया।

Recommended