कोरोना ने तोड़ी 49 साल पुरानी परम्परा, नही हुए आयोजन

  • 3 years ago
शाजापुर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सर्व हिंदू उत्सव समिति ने सकारात्मक कदम उठाते हुए अपने त्योहारों को प्रतीकात्मक रूप से मनाने का निर्णय किया है। इसके चलते बीते 49 सालों में पहली बार आजाद चौक में पांच दिवसीय होली उत्सव के दौरान होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। कोरोना गाइड लाइन के पालन के संबंध में ऐसी ही रूपरेखा बनाकर प्रशासन को भी अवगत कर दिया गया। समिति के अनुसार इस बार सिर्फ गमी वाले परिवारों के घर छोटी छोटी टोलियां प्रतीकात्मक रूप से होली का रंग डालने जाएंगे। संक्रमण का असर शहर की पांच दिवसीय होली उत्सव पर भी दिखाई दे रहा है। 1972 से शहर में होली उत्सव का आयोजन के लिए चंद्रशेखर आजाद उत्सव समिति का गठन गया था। तात्कालिक अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्रवंशी और रूपकिशोर नवाब सहित कई वरिष्ठों के नेतृत्व में सार्वजनिक आयोजन का सिलसिला बढ़त ही चला गया, लेकिन इस बार इस आयोजन पर संक्रमण का अच्छा खास असर दिखाई दिया। रविवार दोपहर हिंदू उत्सव समिति ने संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।