RSS और बीजेपी नेताओं ने पुलिस वालों को धुना II महिला कार्यकर्ता ने जड़ी चप्पल !

  • 3 years ago
विवाद की शुरुआत 27 मार्च शनिवार की सुबह आरएसएस के जिला प्रचारक मनोज कुमार कुंभ क्षेत्र में देवरहा घाट पर यमुना में स्नान करने के दौरान हुई। स्नान करते हुए मनोज ने रैलिंग को पार कर लिया। आरोप है कि वहां तैनात पुलिस ने आरएसएस के इस पदाधिकारी को तीखे अंदाज में हड़काया। इससे नाराज होकर संघ के अन्य पदाधिकारियों की पुलिस के साथ तू-तू, मैं-मैं हो गई। बात इतनी बढ़ी की बढ़ी पुलिसकर्मियों ने अपना पुलिसिया रौब दिखाते हुए मनोज के साथ मारपीट कर दी।

Recommended