किसानों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व शाजापुर बैंक में की शिकायत
  • 3 years ago
शाजापुर। सलसलाई उपार्जन केंद्र में किस संस्था के अंतर्गत खरीदी करनी है और कितने गांव इसके आसपास पड़ते हैं यह जानकारी उच्च अधिकारियों को नहीं होने के कारण गांव के नाम इधर से उधर हो गए। जहां 1 किलोमीटर खरीदी केंद्र छोड़ 20 किलोमीटर दूर जाकर किसान अपनी उपज बेच रहे हैं। जानकारी के अनुसार नगर की सहकारी संस्था के अंतर्गत लगने वाले गांव चौकी मुरादाबाद के किसान पंजीयन बने। जहां किसानों को पास में ही नगर के खरीदी केंद्र का गेहूं तुलाई हो रही पर वहां उनका खरीदी केंद्र ना बनाकर 20 किलोमीटर दूर भैंसरोद संस्था की खरीदी केंद्र में नाम जोड़ दिया। जहां किसान इतनी दूर कैसे गेहूं ले जाएंगे, जबकि सहकारी संस्था के जिम्मेदारों को संस्था के अंतर्गत लगने वाले गांव व आसपास की जानकारी के अनुसार ही उन्हें गांव के खरीदी केंद्र बनाने थे।
Recommended