उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मलखंभ खिलाड़ियों का एसपी ने किया सम्मान

  • 3 years ago
शाजापुर। राज्य स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता 16 से 18 मार्च तक टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में हुई। इसमें शहर के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम को चैंपियनशिप में दूसरा स्थान पर पहुंचाया था। विभाग की उपसंचालक शर्मिला डावर ने बताया प्रतियोगिता में रोहन नवीन, कुंदन कछावा, आशीष प्रजापति, प्रिंस गवली, नमन गवली, राज वर्मा एवं चंद्रिका मितोला, नेहा जाटव, अंजली कछावा, बिंदिया गवली, संध्या नायक, निकिता पंवार, दीपक गवली, सचिन गवली, रोहन बडेरा, लोकेश नायक, सतीश गवली, रूपेश प्रजापति, रीतिका गवली, योगिता भिलाला, भूमिका तिवारी, शिवानी जाटव, शालू मलक, साधना खेलवाल के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर एसपी पंकज श्रीवास्तव ने सम्मानित किया।

Recommended