Kagiso Rabada, Quinton De Kock, South Africa Board allows players to play IPL 2021|Oneindia sports
  • 3 years ago


Cricket South Africa has decided to allow IPL-bound players who are with the squad for the series against Pakistan to leave early. South Africa will play three ODIs and four T20Is at home from April 2 to April 16 with the IPL 2021 beginning on April 9. That would have meant stars like Kagiso Rabada, Quinton de Kock and David Miller missing the first few games of the IPL. But instead, they will leave for India after the 2nd ODI on April 4. South Africa will have 10 players in the IPL 2021 with five of them playing in the Pakistan series. Apart from the above-mentioned three, two seamers Lungi Ngidi and Anrich Nortje are also playing in the home series.

9 अप्रैल से भारत में आईपीएल का आयोजन होना है. और इसको लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों को बुलाना शुरू कर दिया है. विदेशी खिलाड़ी, जो इस समय नेशनल ड्यूटी पर हैं. उन्हें आने में फिलहाल दिक्कत है. सीरिज खत्म होने के बाद ही टीम से जुड़ पाएंगे. पर जो घरेलू भारतीय खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपनी-अपनी टीमों का कैम्प ज्वाइन कर लिया है. उधर, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सीरिज शुरू होने वाली है. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज 2 अप्रैल से शुरू होगी. पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क पर खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 4 T20 की सीरीज भी खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 10 अप्रैल से होगी.

#SouthAfrica #KagisoRabada #IPL2021
Recommended