Rishabh Pant smashes 7 sixes against England to break Yuvraj Singh record|वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago



Rishabh Pant smashed 7 sixes in his explosive knock. This is the most number of maximums hit by an Indian player against England in ODI innings. Before him, Yuvraj Singh and MS Dhoni both had hit 6 sixes against England in different ODIs. In terms of most sixes hit by an Indian wicketkeeper in ODI innings, Rishabh Pant has attained the second spot with his fireworks. In 2005, MS Dhoni had hit 10 sixes against Sri Lanka in Jaipur ODI. Pant equalled Yuvraj Singh in terms of most sixes (7) hit by an Indian number 5 batsman in an ODI match.


जब आप एक हाथ से छक्का मार सकते हैं. तो दूसरा हाथ क्यों लगाना? शायद रिषभ पंत को ये बात कही जाए तो गलत नहीं होगा. दुनिया में ऐसे कई बल्लेबाज हैं, जो दोनों हाथों से लम्बे-लम्बे छक्के लगाते हैं. पर हमारे भारत के धुरंधर रिषभ पंत को दोनों हाथों की जरूरत नहीं पड़ती. और एक हाथ से ही कमाल का स्टाइलिश छक्का लगाते हैं. जी हाँ, रिषभ पंत ने 47वें ओवर में ये कमाल का काम किया था. टॉम करन गेंदबाजी कर रहे थे. और रिषभ पंत को उन्होंने बाहर की तरफ एक फुल टॉस गेंद फेंकी. रिषभ पंत ने पहले से ही गेंद को भांप लिया था. लिहाजा, उन्होंने काफी पीछे से बैकलिफ्ट लिया. और गेंद तक पहुँचने की कोशिश में पूरा बल्ला चला दिया. बल्ला चलाते वक्त उन्होंने हल्के से एंगल बनाया और कट लगाया. गेंद सीमा रेखा के बाहर छह रनों के लिए चली गयी. और इस तरह रिषभ पंत ने लगाया एक हाथ से लम्बा छक्का. ये रिषभ पंत की पारी का सातवाँ छक्का था.

#ViratKohli #INDvsENG #RishabhPant
Recommended