Badal Singh Chandel : उज्जैन के बादल सिंह चंदेल सियाचिन में शहीद

  • 3 years ago
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन ​के बहादुर सपूत बादल सिंह चंदेल वीरगति को प्राप्त हो गए। चंदेल सिक्किम के सियाचिन में शहीद हुए हैं। दुनिया के सबसे दुर्गम रणक्षेत्रों में से एक सि​याचिन में तैनात बादल सिंह चंदल बर्फ धंसने पर उसकी चपेट में आ गए थे, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

Recommended