किसान नेता मायाराम वर्मा पुलिस अभिरक्षा में

  • 3 years ago
अयोध्या जिले में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में दिल्ली में किसानों प्रदर्शन के समर्थन में भारत बंद के आवाहन पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति जिला कमेटी अयोध्या के संयोजक मयाराम वर्मा के नेतृत्व में किसानों द्वारा भारत बंद आंदोलन को सफल बनाने के लिए बीकापुर तहसील मुख्यालय के सामने कृषि बिल वापस लेने की मांग को लेकर किसानों द्वार नारेबाजी के पहले से ही तहसील गेट पर मौजूद पुलिस बल द्वारा किसानों को रोक कर हिरासत में लिया गया । मयाराम वर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियां जनविरोधी किसान विरोधी हैं सरकार लगातार किसानों के ऊपर दमन चक्र चला रही है । महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है डीजल पेट्रोल गैस के दाम में लगातार वृद्धि हो रही है । दिल्ली के धरने में बैठे शहीद किसानों के परिवार को अभी तक सरकार द्वारा शहीद का दर्जा न दिए जाने से आक्रोश व्यक्त किया और प्रदेश तथा केंद्र की दमनकारी नीतियों का विरोध किया और कहा कि जब तक कृषि बिल काला कानून वापस नहीं होगा तब तक किसान आंदोलन लगातार चलता रहेगा, सरकार सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंप रही है।