Ravindra Jadeja, Andrew Flintoff, 3 Most Expensive buys for CSK| MS Dhoni | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The most consistent franchise in the history of Indian Premier League (IPL), Chennai Super Kings (CSK) have made it to the playoffs on every occasion. Under MS Dhoni, CSK have emerged as the strongest franchise over the years. Mumbai Indians have though won more IPL titles than them but they lack the consistency factor. Back in 2008, CSK made the biggest buy of the auction by picking MS Dhoni 1.5 million and rest is history. Dhoni has led CSK in every contest he has played for them. He now earns Rs 15 crore by virtue of being their top-most pick but doesn't hold the record of their biggest pick in the auction. Here's a look at CSK's biggest buys in the previous auctions.

चेन्नई सुपर किंग्स, एक ऐसी टीम. जो अपनी निरंतरता के लिए मशहूर है. चेन्नई सुपर किंग्स से ज्यादा किसी और टीम ने नॉकआउट में जगह नहीं बनाई है. और न ही चेन्नई के इतने फाइनल मुकाबले खेले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को लीड एमएस धोनी करते हैं. और अब तक उनके कार्यकाल में तीन बार चेन्नई ट्रॉफी जीत चुकी है. पिछ्ला सीजन चेन्नई के लिए खराब गया था. जब पहली बार ये टीम धोनी की अगुवाई में नॉकआउट में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. बहरहाल, चेन्नई का एक और इतिहास रहा है. आज तक कभी भी इस टीम ने नीलामी में किसी भी खिलाड़ी पर दस करोड़ से उपर खर्चा नहीं किया है. धोनी को छोड़कर. धोनी को आईपीएल 2008 की पहली नीलामी में चेन्नई ने 11 करोड़ और 33 लाख की रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था. और इसके बाद कभी भी धोनी ने चेन्नई को नहीं छोड़ा. इस दौरान कई बार नीलामी हुई. छोटी और बड़ी भी. पर चेन्नई ने किसी अन्य खिलाड़ी पर इतने पैसे खर्च नहीं किये.

#RavindraJadeja #AndrewFlintoff #MSDhoni
Recommended