Coronavirus India Update : SBI Report में दावा, 100 दिनों तक चल सकती है दूसरी लहर | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The number of cases of corona is increasing daily in India since last month. Meanwhile, a report by the State Bank of India has said that after April 15, the second wave of Corona virus infection may once again reach its peak. The report said that the current situation in the country is giving a clear indication of the second wave. According to SBI estimates, on the basis of the trend till March 23, it seems that in the second wave of Corona, there are estimated to be 25 lakh new cases in the country. And big news of the day.

पिछले महीने से भारत में रोजाना कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा है कि 15 अप्रैल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर एक बार फिर से चरम पर पहुंच सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के मौजूदा हालात दूसरी लहर के साफ संकेत दे रहे हैं. SBI के अनुमानों के मुताबिक 23 मार्च तक के ट्रेंड के आधार पर लगता है कि कोरोना की दूसरी लहर में देश में 25 लाख नए मामले सामने आने के अनुमान हैं. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi
Recommended