Michael Vaughan credits Rahul dravid for India's young Players best performance| Oneindia Sports
  • 3 years ago



There's no denying that skipper Kohli and head coach Ravi Shastri have been brilliant with the group, another big factor behind the team's brilliance is Rahul Dravid. The former India skipper has worked extensively with youngsters during his stint as the India A and U-19 coach. He continues to mentor people and work on their physical attributes as the Director of the National Cricket Academy (NCA) in Bengaluru. “Whatever India are doing behind the scenes, I know we keep mentioning the IPL but I think Rahul Dravid with his A-side and development program is clearly installing the right mentality in his players.

माइकल वॉन, बड़े अंग्रेज कप्तान हैं. इंग्लैंड को इस खिलाड़ी ने टेस्ट में कई बेहतरीन जीत अपनी कप्तानी में दिलाए हैं. साथ ही शतक लगाकर भी मैच जिताया है. संन्यास लेने के बाद कमेंट्री करते हैं. या फिर ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं. इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच सीरिज खेली जा रही है. तो माइकल वॉन काफी एक्टिव रहते हैं. और अपनी राय लगातार ट्विटर पर देते हैं. कई बार माइकल वॉन के ट्वीट विवादित भी रहे हैं. माइकल वॉन पिछले समय से भारत और भारतीय खिलाड़ियों की खूब बुराई करते रहे हैं और ट्रोल करने की कोशिश किया है. पर कई बार दांव उल्टा ही पड़ गया. बहरहाल, माइकल वॉन ने भारत के युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. साथ ही इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है.

#MichaelVaughan #RahulDravid #TeamIndia
Recommended