David Llyod slams Virat Kohli for pressuring on field umpires during match | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Former England cricketer David Lloyd slammed India skipper Virat Kohli for taking a stand against the ‘umpire’s call’ rule, asserting that Kohli has been ‘pressuring, disrespecting’ the on-field umpires by making such statements during the series against England. “Kohli also suggested England were pressuring umpires to give the 'soft signal' as out when Dawid Malan took a low catch in the fourth T20. Firstly, the soft signal is there to leave as much authority as possible with the on-field umpires.

ब्रिटिश अखबार डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में डेविड लॉयड ने लिखा, कोहली ऐसा कह रहे थे कि चौथे टी20 मैच में डेविड मलान ने जब काफी नीचे एक कैच लिया तो इंग्लैंड अंपायर को सॉफ्ट सिग्नल में आउट देने के लिए दबाव डाल रहा था. पहली बात तो यह कि सॉफ्ट सिग्नल की ताकत मैदानी अंपायरों के पास ही होती है. उन्होंने आगे कहा, ‘और मुझे नहीं पता कि इंग्लैंड ने अहमदाबाद में नितिन मेनन पर दबाव डाला लेकिन मुझे एक बात पता है कि कोहली इस पूरे दौरे में अंपायरों पर दबाव डाल रहे हैं, उनका अपमान कर रहे हैं और उनके फैसलों पर नाराजगी जता रहे हैं. साथ ही मंगलवार को भारत की पारी के आखिर में भी ऐसा ही देखने को मिला. आप किसी विरोधी टीम के किसी प्लेयर से भिड़ नहीं सकते.

#DavidLlyod #ViratKohli #TeamIndia

Recommended