COVID Vaccination In India : अब तक वैक्सीन की दी गई 5 करोड़ 8 लाख से ज्यादा डोज | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

India has achieved great success in the fight against Corona. So far, more than 5 crore people have been vaccinated under the vaccine to defeat the corona virus in the country. The Union Health Ministry has given information about this. According to the Ministry of Health, by March 24 at 10 am, more than 50 million 08 lakh people have been vaccinated across the country. The country's program of vaccination against Corona began on 16 January.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। देश में कोरोना वायरस को हराने के लिए लगाई जा रही वैक्सीन के तहत अबतक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 मार्च सुबह 10 बजे तक देशभर में 5 करोड़ 08 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सिनेशन के कार्यक्रम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी।

#COVIDVaccination #CoronaVaccine #oneindiahindi

Recommended