West Bengal Election 2021: TMC ने चुनाव में UP के जवानों की तैनाती पर जताई आपत्ति | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The campaigning for the assembly elections in West Bengal is in full swing. The political turmoil between the TMC and the BJP in the Bengal elections is such that TMC has now demanded to stop the deployment of security forces of any BJP-ruled state within Bengal. The Trinamool Congress has written a letter to the Election Commission and has demanded that the security forces of BJP-ruled Uttar Pradesh or any other state should not be deployed in Bengal.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. बंगाल चुनाव में टीएमसी और बीजेपी के बीच सियासी घमासान इस कदर देखने को मिल रहा है कि टीएमसी ने अब बंगाल के अंदर किसी भी बीजेपी शासित राज्य के सुरक्षाबलों की तैनाती को रोकने की मांग की है। तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है और ये मांग की है कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश या फिर और कोई राज्य के सुरक्षाबलों को बंगाल में तैनात ना किया जाए।

#WestBengalElection2021 #TMC #BJP
Recommended