Krunal Pandya started crying in post-innings interview, Hardik came up with hug | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Krunal Pandya dedicates 50 on debut to his father, who passed away recently. Some very emotional scenes. He couldn’t get his words together in the post-inns interview. Team India ended on a positive note thanks to the 6th-wicket partnership between KL Rahul and Krunal Pandya which was worth 112* off 57 balls. Rahul ended up with 62 while Pandya made 58, both remaining not out, to propel India to 317 for 5 in 50 overs after being put into bat by Eoin Morgan. Ben Stokes grabbed 3 wickets while Mark Wood took 2 for England.


टीम इंडिया के लिए पहले वनडे मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल ने अपना फॉर्म वापस पा लिया और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने इस मैच में 43 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से तेज नाबाद 62 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 50 ओवर में 5 विकेट पर 317 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। केएल राहुल का इस मैच के जरिए डेब्यू करने वाले क्रुणाल पांड्या ने खूब साथ निभाया और उन्होंने भी इस मैच में 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेली। पहली पारी के बाद क्रुणाल पांड्या इंटरव्यू दे रहे थे, लेकिन इंटरव्यू के दौरान ही वो रोने लगे,फिर हार्दिक ने आके संभाला।

#IndvsEng #1stODI #KrunalPandya

Recommended