Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/23/2021
शुजालपुर। शहीद दिवस के उपलक्षय में आज मंगलवार 23 मार्च को शहर के 2 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन विभिन्न संगठनों के सहयोग से प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार सुबह 9 बजे से शासकीय जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवीन भवन तथा सिटी स्थित युवराज क्लब परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा। की व्यवस्था की गई है। चलित वाहन सहित परिसर में विशेष कक्षों में रक्तदान का संग्रह किया जाएगा। शुजालपुर एसडीएम प्रकाश कस्बे ने बताया कि शिविर में 600 यूनिट रक्त जुटाने का लक्ष्य रखा गया है तथा रक्तदान को लेकर व्यापक अपील भी की गई है। आयोजन की सहयोगी सिविल अस्पताल सिटी की काउंसलर जया माहेश्वरी ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। कोई भी 18 वर्ष से अधिक आयु का स्वस्थ व्यक्ति 3 माह में एक बार रक्तदान कर सकता है तथा रक्तदान करने के बाद रक्त स्वतः शरीर में नाखून व बाल की वृद्धि की तरह बनने लगता है। रक्तदान में युवा उत्साह दिखा रहे हैं।

Category

🗞
News

Recommended