श्रीनगर में बोले चिराग पासवान, अनुच्छेद 370 अच्छी नीयत से हटाया गया

  • 3 years ago
श्रीनगर: लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान 20 और 21 मार्च को जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे। चिराग पासवान ने श्रीनगर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 अच्छी नीयत से हटाया गया था। जिसका मकसद कश्मीर के लोगों को हर मुमकिन सुविधा देना था। चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा, ''जम्मू कश्मीर के अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों से मैं मिला। इस दौरान मैंने उन्हें बताया की भारत का हर नागरिक जम्मू कश्मीर को बेहतर बनाना चाहता है। अनुच्छेद 370 को हटाने के पीछे अच्छी नीयत थी। कश्मीर में विकास और बेहतर भविष्य के लिए विभाजनकारीयों से दूर रहना होगा।''

Recommended