Coronavirus: Om Birla भी हुए संक्रमित, 20 मार्च से अस्पताल में भर्ती | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Corona's havoc in the country is increasing. Now Lok Sabha speaker Om Birla has also come in the grip of this. Om Birla's Corona report has come positive. He has been admitted to Delhi AIIMS. This information has been given by the hospital. The Lok Sabha speaker was found to be Corona positive on 19 March. And on 20 March, he was admitted to the AIIMS Kovid Center of Surveillance. His condition is stable at the moment.

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. अब इसकी चपेट में लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भी आ गए हैं. ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. लोकसभा स्पीकर 19 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. और 20 मार्च को निगरानी के एम्स कोविड सेंटर में भर्ती हुए. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.


#OmBirlaCoronaPositive #OmBirla #Coronavirus

Recommended